अनिल कुमार 36 साल की गौरवशाली रेलवे सेवा पश्चात् सेवानिवृत हुए

बिलासपुर. अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय में दिनांक 07 अप्रैल 2015 से मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर तथा अपर महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ रहे । आज दिनांक 31 जुलाई, 2019 को अपने 36 साल की रेलवे की उत्कृष्ट सेवा पश्चात् सेवानिवृत्त हुए । आज दिनांक 31 जुलाई, 2019 को मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में श्री अनिल कुमार को श्री सुखबीर सिंह, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी गई । इस अवसर पर सभी विभागों के विभाग प्रमुख एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । इसके साथ ही श्री अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आफिसर्स एसोसिएशन एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन ने भी उन्हे समारोह आयोजित कर विदाई दी । श्री अनिल कुमार ने बी.ई. मेकेनिकल की शिक्षा ग्रहण की है एवं वे भारतीय रेल सेवा में 1981 बैच के भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरी सेवा के अधिकारी हैं । उन्होंने दिसंबर 1883 में रेल सेवा प्रारंभ की तथा सितंबर’ 1985 में सहायक यांत्रिक अभियंता के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे के गुवाहाटी में पदस्थ हुए । श्री अनिल कुमार ने अपने सेवाकाल में मंडल रेल प्रबंधक, वाल्टेयर तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ सहित यांत्रिकी विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर गुवाहाटी, मालदा टाउन, जमालपुर, धनबाद आदि जगहों पर अपनी सेवाएं दी । इसके साथ श्री अनिल कुमार ने इरकान में उप महाप्रबंधक के पद पर भी कार्य किये । श्री अनिल कुमार ने रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों, स्थानों एवं विभिन्न पदों पर अपनी उत्कृष्ट कार्य कुशलता का परिचय दिया एवं अप्रैल 2015 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में मुख्य संरक्षा अधिकारी के पद पर तथा इसके पश्चात मुख्य यांत्रिक इंजीनियर तथा अपर महाप्रबंधक के पद पर नियुक्त हुए । श्री अनिल कुमार ने अपने कुशल मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई कार्यों एवं परियोजनाओं को पूरा करवाएं । श्री अनिल कुमार अपनी सरल एवं सहज कार्यशैली से अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते रहे हैं । इसके साथ ही साथ आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के निर्माण विभाग में उप मुख्य अभियंता (निमार्ण योजना) के पद पर कार्यरत अधिकारी श्री बलमिन्दर सिंह वालिया भी सेवानिवृत हुए ।