कांग्रेसियों ने किया महेंद्र कर्मा को याद

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से आज कांग्रेस भवन में बस्तर टाइगर,आदिवासी नेता ,पूर्व मंत्री, सलवाजुड़ुम के संस्थापक शहीद महेंद्र कर्मा की 70 जयंती ,उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की गई ।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नरेंद्रबोलर,संयोजक सैय्यद ज़फ़र अली ने कहा आदिवासीओ के अधिकारों को संरक्षित कर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए,शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों के लिए संघर्ष किये ,आदिवासी विकास के विरोधी नक्सलवाद को बस्तर से नेस्तानाबूद करने के लिए बड़ी लड़ाई लडे, कर्मा के सलुवाजुड़ुम आंदोलन से हतोसहितL नक्सलियो ने कर्मा के जान के पीछे पड़ गए और 25 मई 2013 को एक नक्सली हमले में शहीद हो गए ।हरीश तिवारी,एस एल रात्रे ने कहा कि कर्मा जी जन नेता थे विधायक,सांसद,मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के पद को सुशोभित किये,छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सतत प्रयास रत थे ।,ऋषि पांडेय,विनोद साहू,ने भी सम्बोधित किये। कार्यक्रम में त्रिभुवन कश्यप,माधव ओतलवार,जिनेश जैन ,अर्जुन सिंह कमलेश लवहतरे,अनिल पांडेय,भरत जुर्यनी,मोह हफ़ीज़,मनोज शर्मा,मनोज शुक्ला,वीरेंद्र सारथी,दिनेश सूर्यवंशी,सुभाष ठाकुर,कुंती वरकड़े,कामाक्षी पटनवार,अन्नपूर्णा यादव,हेमचन्द पटनायक,सचिन सराफ,दशरथ यादव,रेहान रज़ा आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!