
धारा 370 के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जगी बेहतर भविष्य की उम्मीद

नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद लोगों के दिल में एक नई उम्मीद जगी हैं. इस बदलाव के बाद, उनको इस बात का भरोसा होने लगा है कि अब उनके गुरबत (गरीबी) के दिन खत्म होने वाले हैं. उनके बच्चों को न केवल अच्छी तालीम (शिक्षा)मिलने वाली है, बल्कि वे भी अब बेहतर रोजगार हासिल कर सकेंगे. कश्मीर के लोग अब केंद्र सरकार से यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द घाटी का विकास शुरू कर उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे.
जम्मू कश्मीर के 2700 गांव का प्रतिनिधित्व करने वाले सरपंच फैयाज अहमद खान का कहना है कि जम्मू और कश्मीर में 370 धारा खत्म होने के बाद उन्हें बदलाव की नई उम्मीद नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर जो लोग सियासत कर रहे हैं, उनसे न ही उनका कोई लेना देना है और न ही घाटी का आम आदमी उनसे कोई वास्ता रखता है. फैयाज अहमद खान ने कहा कि हम आम आदमी हैं. हमें रोटी चाहिए, हमें रोजगार चाहिए. हमें उम्मीद है कि अब न केवल हमारे लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि हम एक बेहतर जिंदगी जी सकेंगे.
फैयाज अहम खान ने कहा है कि हर इंसान का सपना होता है कि बच्चे को पढ़ा लिखा कर बड़ा करूं. बच्चा पढ़ लिख जाएगा, तो अच्छी नौकरी कर उनका सहारा बनेगा. एक गरीब बच्चा पढ़ लिख भी जाए, तो नौकरी के दरवाजे बंद मिलते हैं. ब्यूरोकेसी और यहां के हुक्मरानों ने सबकुछ खाकर बर्बाद कर दिया है. अब हमें इस बात की उम्मीद है कि वादी में भ्रष्टाचार खत्म होगा, जिसने जो किया, अब उसका हिसाब होगा. नया रोजगार आएगा और हमारी अगली पीढ़ी बेहतर जिंदगी जी सकेगी.
इसी पंचायत के एक अन्य सदस्य कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादी के लिए पैकेज लाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि प्राइवेट सेक्टर और इंडस्ट्री अब जम्मू और कश्मीर में आएंगी. हमें उनके इस कदम से बेहद आशाएं हैं. हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी के इस कदम से वादी में बेरोजगारी और गुरबत खत्म होगी. पंचायत में मौजूद एक अन्य शख्स ने कहा कि पूरी वादी में सबसे ज्यादा वोटिंग कुपवाड़ा से होती है. यहां धारा 370 से आम लोगों का कोई लेना देना नहीं है, कितनों को इसके बारे में बता भी नहीं होगा. इसका इस्तेमाल तो सियासतदान और अफसर अपनी जेबों को भरने के लिए करते हैं.

More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating