कोरोना काल में किसानों के लिए मददगार होगा ऑपरेशन ग्रीन


नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के ऑपरेशन ग्रीन की चर्चा इस वक्त पूरे जोर शोर से चल रही है. दरअसल ऑपेरशन ग्रीन के तहत देश के अन्नदाता अब ‘किसान रेल’ के जरिये अपनी फसल या सामान सुदूर भेज सकेंगे, वहीं ऐसा करने पर उन्हे सब्सिडी दी जाएगी. Top To Total के तहत नोटिफाई हुई सब्जियों और फलों को ‘किसान रेल’ के जरिये भेजने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्रालय ने राहत देने का ऐलान किया था. वहीं इसी के साथ 50% की सब्सिडी भी रेलवे विभाग ने देने का ऐलान किया था. देशभर के किसान अब कम लागत में अपने फल या सब्जी को मार्केट तक भेज सकते हैं. सरकार ने इस फैसले के तहत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यानी देश के किसानों को मिलने वाली एक और सुविधा की शुरुआत हो गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!