चरित्रशंका पर पति ने किया जहरीले तीर से पत्नी पर वार, सिम्स में भर्ती

बिलासपुर. कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करखा के आश्रित ग्राम नकटा बाँधा में अपनी पत्नि की चरित्र संका पर तीर मार कर कर दिया घायल।विश्वसनीय सूत्रों एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अमरीका बाई बैगा, उम्र 25 वर्ष को उसके पति धनमान बैगा से आए दिन विवाद होते रहता था जो अपने पत्नी पर शंका करते रहता था। इसी बीच आज दोपहरपत्नी को अपने घर के पास के ही जंगल ले गया जहाँ धनमान बैगा ने अपने पास रखे जहरीली तीर से उसके पेट में वार कर दियावार करने के बाद वो फरार हो गया, तीर लगी महिला की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रमीणों ने पहुंचकर इसकी जानकारी कोटा पुलिस 112 को दी वहीँ मौके पर 112 की टीम पहुंचकर तीर लगी घायल महिला को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है जिसके प्रथम उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। बहरहाल घायल महिला का उपचार सिम्स में चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!