तोरवा थाना स्टॉफ को नाश्ता कराया गया
बिलासपुर. कांग्रेस नेता प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने तोरवा थाना के टीआई जे पी गुप्ता एवम पूरे स्टाफ को घर से बना नास्ता कराया । पूरे स्टाफ को इटली साम्भर और चटनी परोसा गया । साथ मे नर्बदा कोल्ड्रिंक द्वारा पानी और जूस की व्यस्था की गई थी । कम्पनी की ओर से श्रीकांत और आशुतोष शर्मा उपस्थित थे ।आज सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने तोरवा पुलिस स्टॉफ के लिए घर से बना नाश्ता लेकर गये।जहाँ पूरे स्टॉफ को उन्होंने नाश्ता कराया।कोरोना वायरस के चलते पुलिस विभाग के स्टॉफ दिन रात ड्यूटी कर रहे है।जो कि लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे हुए है।इस ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को घर जाने का समय नही मिल पा रहा है।वही घर भी वह जा रहे है,तो समय का कोई ठिकाना नही है।ऐसे में उन्हें नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन ज्यादातर ड्यूटी के दौरान ही करना पड़ रहा है।ऐसे परिस्थिति में लोग सामने आ रहे है।जो कि इन बहादुर पुलिस कर्मियों की मदद कर रहे है।तो कोई इन्हें नाश्ता, भोजन परोस रहे है।