भारत ने अफगानिस्तान को दिए 2 ताकतवर हेलीकॉप्टर, जो युद्ध में दुश्‍मनों का बनता है ‘काल’

नई दिल्ली.भारत (India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को दो एमआई 24वी गनशिप हेलीकॉप्टर (Mi 24V Gunship Helicopter) काबुल (Kabul) में आयोजित एक समारोह में सौंप दिए. ये हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान के रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद को भारतीय राजदूत विनय कुमार ने सौंपे. सूत्रों ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर भारत की तरफ से 2015-16 में अफगानिस्तान को उपहार में दिए गए चार हेलीकॉप्टरों के बदले में हैं.

अफगानिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “राजदूत विनय कुमार ने एमआई-24वी को सेवा में शामिल किए जाने पर एएएफ को बधाई दी और सफलता के लिए शुभकामना दी. रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद ने इस मदद के लिए भारत को धन्यवाद दिया.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!