May 2, 2020
युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने डॉक्टरों के लिए कलेक्टर को पीपीई किट दिया
बिलासपुर. एनएसयूआई के कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर कलेक्टर के द्वारा डाक्टरों को कोविड 19 मरीज़ के पास जाने और इलाज करने के दौरान पहन्ने वाले पीपीई किट (15 पिस)को सौंपा । साथ ही कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की डाक्टर आज भगवान के रूप में हमारे बीच हैं हम इनके लिये कुछ भी कर पाये तो वो कम हैं। और युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने कहा कि युवा कांग्रेस और NSUI पहले दिन से गरीब,मज़दूर लोगों कि सहायता करने में लगी हुईं हैं। और आगे भी लगा तार प्रयास रत रहे गे। वही आज के इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, NSUI कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, युवा कांग्रेस महा सचिव निखिल सोनी, NSUI के छात्र नेता विकास सिंह , रतन तिवारी आदि छात्र मौजूद थे।