लॉक डाउन में चोर हुए सक्रिय, डेयरी से नगदी सहित हजारों का माल किया पार
बिलासपुर. ऐसे समय में जब पूरे शहर में लॉक डाउन के चलते दिन-रात पुलिस की जबरदस्त चौकसी बनी हुई है। रात के समय भी हर मोहल्ले की तरह सरकंडा क्षेत्र में भी पुलिस के द्वारा पूरी रात तगड़ी गश्त का दावा किया जा रहा है। ऐसे समय में अरपा पार सरकंडा क्षेत्र में सुभाष चौक के पास मेन रोड में स्थित प्रसिद्ध गुप्ता डेयरी और इसी परिवार की देवी से लगी गोपाल मेडिकल में सोमवार को आधी रात के बाद चोरों ने धावा बोलकर एक टीवीएस स्कूटी और 20 हजार रुपए तथा बड़ी मात्रा में काजू किशमिश समेत डेली नीड्स का सामान पार कर दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने गुप्ता परिवार के घर के रास्ते से एक दरवाजे का कुंदा उखाड़ कर पहले गोपाल मेडिकल में और फिर उससे लगे गुप्ता डेयरी में धावा बोला। आशंका जाहिर की जा रही है कि उक्त वारदात में संलिप्त चोर गोपाल मेडिकल में नशे के लिए बड़ी मात्रा में नशीले सिरप के जुगाड़ में घुसे थे। और लगे हाथ उन्होंने एक स्कूटी तथा ₹20000 भी पार कर दिये। चोरी की वारदात करने वालों ने दोनों दुकानों गुप्ता डेयरी और गोपाल मेडिकल को अपना निशाना बनाया तथा गुप्ता डेयरी से काजू किसमिस समेत खाने पीने का सामान वह गोपाल मेडिकल से नशे वाले सिरप से भरी कई शीशियां और नगद तथा स्कूटी साथ ले गए।