सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़, सब्जियों की कीमतों में लगी आग,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां


बिलासपुर. 22 सितंबर की सुबह से बिलासपुर में लागू होने वाले सात दिवसीय सख्त लॉकडाउन को देखते हुए, आज  सब्जियों का इंतजाम करने दौड़े,शहरवासियों के होश तब उड़ गए।जब उन्होंने देखा कि सब्जी बाजार में सरही- मरही सब्जियां भी ₹80 किलो से कम कीमत पर नहीं मिल रहीं। शहर के लोग जहां चार-छह दिनों के लिए सब्जियां खरीदना चाह रहे थे। तो बाजार में सब्जी वाले  भी कीमतों में मनमानी बढ़ोतरी कर, उनसे अधिक से अधिक नोट खींचने में लगे रहे। हालत यह थी कि बृहस्पति बाजार में रविवार को ₹80 प्रति किलो से कम कीमत पर कोई भी सब्जी नहीं मिल रही थी। मसलन भिंडी ₹80 किलो बरबटी ₹80 किलो, मूली सरीखी चीज भी ₹50 किलो धनिया पत्ती ₹50 की एक छटांक, और टमाटर भी 60 से ₹80 किलो की दर पर मिल रहा था। लिहाजा रविवार को पूरे दिन, सब्जी की कीमतों में लगी आग से, शहर के लोगों की जेबें झुलसती रहीं। लोग लॉकडाउन को देखते हुए सब्जियां खरीदने पर मजबूर थे। तो वहीं सब्जी बाजार में व्यापार करने वाले विक्रेता, लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठा कर सब्जियों को ₹80 किलो तक में बेच कर अधिकाधिक मुनाफा कमाने में लगे रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!