January 23, 2025
निगम पार्षद के लिए दूसरे दिन 2 नामांकन पत्र जमा किए गए
बिलासपुर.नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन आज नगर निगम चुनाव के लिए दो पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 21 से श्रीमती सीमा धृतेश और मधुबाला टंडन ने नामांकन जमा किया है । नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। वहीं पार्षद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक 40 लोगों ने निक्षेप राशि जमाकर निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं। महापौर पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन आवेदन लिए हैं। इनमें रेवती यादव, राजकुमार निषाद खगेश कुमार चंद्राकर प्रमोद नायक श्याम कुमार कश्यप शामिल हैं।