November 26, 2022
चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश कर रहा नाबालिग पकड़ाया
बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दिनांक 4/9/ 2022 प्रार्थी गोकुल बंजारे उम्र 42 साल साकीन वैष्णवी बिहार उसलापुर के केटीएम बाइक सीजी 12 एयर 8684 को ओ एल एक्स में बिक्री के लिए डाला ।जिसे विधि से संघर्षरत बालक ने खरीदी करने के नाम पर मंगला चौक से चोरी कर ले गया। दौरान विवेचना के मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति उसलापुर ओवर ब्रिज के नीचे चोरी की केटीएम बाइक बिक्री के लिए लिए ग्राहक तलाश रहा है सूचना को तस्दीक करने थाना सिविल लाइंस से पुलिस स्टाफ रवाना हुआ मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो नाबालिग था तथा दिनांक 4 /9/2022 को मंगला चौक से केटीएम बाइक चोरी करना स्वीकार किया।विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया।संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नरेंद्र दिक़सेना,आरक्षक मनोज बघेल,आशीष बंजारे, राजेश नारंग,देवेंद्र दुबे का सराहनीय योगदान रहा।