January 25, 2023
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी के ऊपर हमला, थाने में मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. नगर पालिक निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ आज बढ़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सीपत रोड में स्थित ई.राघवेन्द्र राव साइंस काॅलेज परिसर से सटकर अवैध रूप से ठेले गुमटी लगा लिया गया था। जहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमघट लगे रहता था, काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत से की गई। मामले की जानकारी लगते ही निगम कमिश्नर ने अतिक्रमण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद आज काॅलेज के सामने किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने 30 ठेले गुमटी को वहां से हटा दिया। काॅलेज परिसर के पास अतिक्रमण किए गए इन दुकानों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था,इससे काॅलेज का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा था साथ ही इसकी वजह से काॅलेज के छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी दिक्कतें होती थी और मुख्य मार्ग में भी जाम लगे रहता था। निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण शाखा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया ।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी गोल्डी गुप्ता द्वारा व्यवधान डालते हुए अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी प्रमिल शर्मा के ऊपर अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया । आरोपी द्वारा अतिक्रमण प्रभारी का तार से गला दबाने का प्रयास किया गया और हुज्जत बाजी की गई।मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा तत्काल आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया और आरोपी दोनों भाई के खिलाफ अप क्रमांक 69/ 2023 धारा 186 332 353 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नाम आरोपी गोल्डी गुप्ता पिता गोरेलाल गुप्ता 25 साल, भावेश गुप्ता पिता 22 साल निवासी बहतराई चौक चिंगराजपारा अटल आवास है। शासकीय ई.राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय जिसे शहर साइंस काॅलेज के नाम से जानता है,वहां कुछ समय से बाउंड्रीवाल से सटकर लोगों द्वारा गुमटी ठेला के ज़रिए अतिक्रमण कर लिया गया था। जहां असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगे रहता था। जिसकी शिकायत काॅलेज के छात्र छात्राओं द्वारा निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत से की गई थी। निगम कमिश्नर के निर्देश पर अतिक्रमण शाखा ने आज 30 ठेले गुमटी को हटाया गया है। इसी तरह लोयला स्कूल रोड में बहतराई चौक के पास भी सड़क पर ठेला गुमटी लगाकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया है। इस मार्ग में रखें तकरीबन 15 गुमटियों को हटाया गया है।