विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वी तट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत बागबाहरा रेलवे स्टेशन में दो गाड़ियो का ठहराव दिया जा रहा है । 18573/18574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा एवं 22847/22848 विशाखापटनम-कूर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है ।
दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 से विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 12.48 बजे पहुचकर 12.050 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 से नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस का सलेमपुर रेलवे स्टेशन में 01.24 बजे पहुचकर 01.26 बजे रवाना होगी । दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 से विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22847 विशाखापटनम-कूर्ला एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 15.40 बजे पहुचकर 15.42 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 17 अक्टूबर, 2023 से कूर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22848 कूर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 15.57 बजे पहुचकर 10.59 बजे रवाना होगी ।