पुलिस अधीक्षक ने यातायात दबाव वाले स्थान का किया निरीक्षण
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस यातायात रामगोपाल करियारे के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण पर नियमित रूप से शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु शहर के विभिन्न मार्गो चौक चौराहो एवं व्यस्ततम जगहों को चिन्हित कर उक्त जगह में किस तरीके से सुगम एवं सुचारू व्यवस्था स्थापित की जा सके इस हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशेष करके बरसात के सीजन में सड़क के सोल्डर गीला होने एवं बारिश के दौरान कहीं कहीं पर पानी भरने के कारण भी आवागमन में दिक्कत स्थिति बनती है।
शहर के प्रमुख मार्गो में कई जगह पर यातायात दबाव एवं व्यस्ततम आवागमन की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से ऐसे जगह पर विशेष निगरानी रखी जाती है ताकि यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो एवं क्यू आर टी टीम (क्वीक रेस्पांस टीम) को नियमित रूप से सतर्क और मुस्तैद रहने हेतु भी निर्देशित की गई है जैसे ही यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित हो तत्काल उक्त जगह पर पहुंचकर आवागमन को सुचारू बनाया जा सके और किसी भी प्रकार की वाहन चालकों एवं राजगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के कारण वाहन चालकों द्वारा स्वयं ही संयम एवं धैर्य का परिचय न देकर जल्दी बाजी में मार्ग के मध्य में वाहन खड़ी कर या रांग साइड वाहन चलाकर यातायात व्यवधान करने की स्थिति निर्मित की जाती है जिससे कई बार सड़क में बहुत ही कम गाड़ी होने के बावजूद भी अनियमित वाहन चालन एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण यातायात व्यवधान की स्थिति बनती है अतः कई चौक चौराहे एवं तिराहे पर अतिरिक्त व्यवस्था बनाई गई है।
इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात तथा यातायात के अन्य अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सरकंडा मार्ग के सभी चौक चौराहे एवं डिवाइडर कटिंग वाले स्थान का अवलोकन किया गया तथा उक्त जगह पर आवश्यक सुधरात्मक एवं समाधान कारक प्रयास किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
प्रायः यह देखने में आ रहा है कि कई जगह पर वाहन चालकों के द्वारा अनाधिकृत रूप से नो पार्किंग में समदक मार्ग में ही गाड़ियां खड़ी कर दी जा रही है वहीं गलत दिशा में वाहन चालन करके सड़कों पर यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित की जा रही है ऐसी जगह पर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा गलत दिशा में वाहन चालन नही करने एवं उल्लंघन पर समन शुल्क का उल्लेख कर आज बेनर लगाकर लोगों को यातायात बाधित नही करने हेतु निर्देश जारी किया गया।
उक्त मार्ग में कई जगहों पर डिवाइडर में ओपनिंग होने के कारण भी जगह-जगह पर वाहन चालकों के द्वारा यू टर्न लेने एवं रॉन्ग साइड चलने की आदत बनी हुई है इसको नियमित किए जाने हेतु यू टर्न करने के लिए स्थान भी चिन्हित की जा रही है ताकि लोग को बेतरतीब तरीके से वाहन का चालन न करें।
सरकंडा के दोनों तरफ दुकान संचालकों एवं अन्य फुटकर व्यवसाय के कारण भी मार्ग में वाहनों के आवागमन के सापेक्ष सकरा होने के कारण आवागमन की व्यस्तता एवं दाबाव की स्थिति बनती है इस हेतु समस्त दुकान संचालकों, फुटकर व्यवसाईयों एवं मुख्य मार्ग में कई प्रकार के सामग्री को फैला कर रखने वाले अन्य लोगों को नियमित रूप से माइक के माध्यम से सचेत किया जा रहा है ताकि मुख्य मार्ग को कोई बाधित न करें।