April 15, 2020
जन्मदिन मनाया, खूब घूमे, पकड़े गए तो बोले हम पुलिस वाले के बेटे हैं और पुलिस कर्मियों ने छोड़ दिया
बिलासपुर. लाक डाउन और धारा 144 का सख्ती से पालन कराने वाली पुलिस के बच्चे ही नियम तोड़ रहे. बुधवार को पुलिस लाइन में जन्मदिन मनाने के बाद दो एक्टिवा में घूम रहे एक किशोरी व तीन किशोरों को पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन से पीछा कर पकड़ा । पुलिसकर्मियों के बच्चे होने की बात सामने आने पर पुलिसकर्मियों ने किशोरों व किशोरी को छोड़ दिया । जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस बुधवार रात 8:00 बजे सरकंडा लोधी पारा क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी बीच महामाया चौक से दो एक्टिवा में तीन किशोर हुआ एक किशोरी तेज रफ्तार से कोनी मार्ग की ओर भागने लगे ।पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक्टिवा का पीछा किया और कोनी से लगे लोधी पारा की सीमा के पास किशोरों को रुकवाया पूछताछ करने पर किशोरों ने पुलिसकर्मियों के बेटे होने की जानकारी दी वहीं किशोरी ने बताया कि उसके पिता डॉक्टर है परिजनों से मोबाइल पर बात करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें छोड़ दिया