नवरात्रि में इन पौधों को लगाना से दूर होगी पैसों से जुड़ी दिक्क्तें
नई दिल्ली. कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें नवरात्रि (Navratri) के दौरान घर में लगाना शुभ माना जाता है. इसमें सबसे खास है, तुलसी (Tulsi) का पौधा. ऐसा माना जाता है कि अगर आप नवरात्रि (Navratri) के दिनों में तुलसी का पौधा (Plant) घर में लगाते हैं, तो इससे संपन्नता आएगी. ऐसे ही केले (Banana), शंखपुष्पी ( Shankhpushpi) और हरसिंगार का पौधा (Night Flowering Jasmine) लगाना भी शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार, ये पौधे लगाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और आपको कभी पैसों की दिक्कत नहीं होगी.
तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे का खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी और पैसों से जुड़ी दिक्कत दूर होगी. इस पौधे को लगाने के बाद रविवार और एकादशी को छोड़कर रोजाना इसमें जल चढ़ाएं. साथ ही शाम को तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाएं.
केले का पौधा
नवरात्रि के दौरान केले का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाकर हर गुरुवार को जल में दूध मिलाकर चढ़ाने से जीवन में सुख-सम्पन्नता (Prosperity) आती है.
शंखपुष्पी
शंखपुष्पी को मैजिकल हर्ब (Magical Herb) माना जाता है. इसकी जड़ों से लेकर पत्तों तक का इस्तेमाल जड़ी बूटी के तौर पर किया जाता है. ये पौधा सेहत के लिए तो लाभकारी है ही, साथ ही इससे घर में संपन्नता भी आती है. इसकी जड़ को नवरात्रि के दौरान घर लेकर आएं और एक चांदी के बॉक्स में रखें. इससे पैसों से जुड़ी परेशानी दूर होगी.
हरसिंगार का पौधा
नवरात्रि में हरसिंगार का पौधा भी लगा सकते हैं. इसे लगाना भी शुभ माना जाता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नहा-धोकर साफ कपड़े पहनकर इस पौधे को लगाएं.