विश्व आदिवासी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं छ.ग. के मुखिया

बिलासपुर. 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के आदिवासी समाज का एक बड़ा सम्मेलन बिलासपुर में आयोजित करने की तैयारी हो रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिए एवं सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी सहमति मिल चुकी है, सहमति मिलने के पश्चात आयोजकगण स्थल चयन एवं आयोजन को लेकर छ.ग.पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से भेंट मुलाकात की और स्थल चयन को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान साईंस कालेज मैदान पर आयोजन करने की सहमति बनी। छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के माध्यम से जिला प्रशासन से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु कहा। अटल श्रीवास्तव ने समाज को आश्वस्त किया कि उक्त सम्मेलन को कांग्रेस का पूरा सहयोग मिलेगा, स्थानीय नेतागण अपनी भागीदारी निभायेंगे। उक्त सम्मेलन में पूरे प्रदेश से लगभग 10000 सर्व आदिवासी समाज के नेतागण शामिल होंगे। राज्य के बाहर देश और विदेश से भी आदिवासी नेताओं की शिरकत करने की संभावना है। इससे पूर्व यह आयोजन राजधानी रायपुर में होता रहा है, पहली बार यह आयोजन बिलासपुर में होगा। अटल श्रीवास्तव से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से सुभाष सिंह परते, आयुष सिंह राज, रामचंद्र धु्रव, भरतलाल मारको, शिव चेचाम, अनुप धुर्वे एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!