चक्रवात ‘दित्वा’ के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश, 28 आपदा प्रतिक्रिया दल तैयार
चेन्नई. तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात ‘दित्वा’ के कारण शनिवार को तटीय क्षेत्रों और कावेरी डेल्टा के जिलों में भारी बारिश हुई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 28 आपदा प्रतिक्रिया दल तैयार रखे गए हैं।
सबसे अधिक प्रभाव रामनाथपुरम और नागपट्टिनम जिलों पर पड़ा। लगातार बारिश और तेज हवाओं से रामेश्वरम में दूसरे दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। एक अधिकारी ने बताया कि नागपट्टिनम में भारी बारिश के दौरान कई पेड़ गिर गए। राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि चक्रवात ‘दित्वा’ चेन्नई के पास तट से टकराएगा या नहीं, लेकिन सरकार युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंत्री ने यहां कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित लगभग 28 आपदा प्रतिक्रिया दल तैयार हैं। हम अन्य राज्यों से 10 और टीम को हवाई मार्ग से लाने की योजना बना रहे हैं।


