November 30, 2025
दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर की गई है, जो इस हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है। FIR में आरोप है कि कांग्रेस नेतृत्व ने निजी फायदे के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।
सूत्रों के अनुसार ने 3 अक्टूबर को दायर की गई इस FIR में कुल नौ व्यक्तियों और संस्थाओं को नामजद किया है, जिनमें कांग्रेस नेता सुमन दुबे, सैम पित्रोदा, यंग इंडियन (YI), डोटेक्स मर्चेंडाइज लिमिटेड, इसके प्रमोटर सुनील भंडारी और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) शामिल हैं। FIR में IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश), 403, 406 और 420 के तहत आरोप लगाए गए हैं।


