जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पौंसरा और बैमा में 30 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


बिलासपुर. जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने  ग्राम पंचायत पौंसरा,बैमा में 30 लाख रूपए से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान गौरहा के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्राम पौंसरा मे 5.20 लाख के मुक्तिधाम शेड व प्रतीक्षाल और ग्राम बैमा में 26 लाख रूपयों से पचरी व नाली का निर्माण कराया जाएगा। जिला पंचायत सभापति ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव की अगुवाई में  किसान और मजदूरों के हित में  हर सम्भव कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।


नई नई योजनाओं के माध्यम से गांव और शहर की दूरियों को पाटा जा रहा है।क्योंकि सीएम का स्पष्ट तौर पर मानना है कि जब तक गांव को आत्मनिर्भर और खुशहाल नहीं बनाया जाएगा। तब तक प्रदेश का विकास समग्र नहीं होगा। क्योंकि शहरों की खुशी की बुनियाद,गांवों की तरक्की में ही है। श्री गौरहा ने ग्रामीणों को उत्साहित करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार है तब तक गांव के विकास को कोई रोक नहीं सकता है। गांव हमेंशा से स्वावलम्बी रहे हैं और रहेंगे।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक ,धर्मेंद्र शास्त्री,उप-सरपंच संजय पाण्डेय ,प्रभा यादव ,रागिनी पांडे , आलोक शास्त्री ,मुकेश ठाकुर, मनीष शास्त्री, प्रांसु शास्त्री ,प्रभा यादव,सोनू श्रीवास,कमल ठाकुर, बिरेन्द ठाकुर, हितेश धीवर ,अयोध्या महेश्वरी,संतोषअग्रवाल,जनपजनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि बघेल,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि डेविड बेनर्जी,रितेश शर्मा,मनीष सिंह,बिट्टू यादव,करतार सिंह,मोहन गौरहा,संदीप शर्मा,पवन सिंह,मुकेश सिंह,छोटू चौहान,रामफल सूर्यवंशी समेत स्थानीय कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!