डॉक्टर डे पर डॉक्टरों का हुआ सम्मान

बिलासपुर. आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस और ब्लाक कांग्रेस 01 के द्वारा  डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया । आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अजय श्रीवास्तव ,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,ने आई आई एम के अध्यक्ष  डॉक्टर अभिजीत रायजादा,सीएमएचओ प्रमोद महाजन,डॉ अखिलेश देवरस,डॉ मनीष श्रीवास्तव,डॉ विजय सिंह,डॉ कृपा यादव,डॉ रजनीश पांडेय, डॉ सिद्धार्थ  का सम्मान किये । इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव ,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि डॉक्टर की पेशा जन सेवा से जुड़ा हुआ है ,जो 24 घण्टे जीवन बचाने के लिए तत्पर रहता है ,डॉक्टर्स विगत डेढ़ वर्षो से कोरोना महामारी से लड़कर जनता की जीवन बचा रहे है ,उन्होंने अपने जीवन  का ,परिवार का परवाह किये बिना सतत सेवा में लगे हुए है फिरभी देश मे  वर्तमान राजनीतिक वातावरण ऐसा बना दिया  गया है कि डॉक्टर्स की सेवा और डिग्री पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है और केंद्र सरकार मौन स्वीकृति दे रही है ,जो डॉक्टर्स की सेवा का अपमान है ,जब लोग कोरोना के डर से घर से बाहर नही निकल पा रहे थे ऐसे में  डॉक्टर्स की सेवा का कोई दूसरा मोल नही है । कोरोना के वीभत्स से देश मे हजारो डॉक्टर्स भी कालकलवित हो गए  उन्हें भी हम आज डॉक्टर्स डे पर याद करते हुए श्रद्धांजलि देते है ।कार्यक्रम में रिजवान खान,सोनू ठाकुर ,विनय वैद्य, आदि उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!