हिचकियों से है आप परेशान तो तुरंत अपनाएं ये तरीके, झटपट मिलेगा आराम
जब आप कई लोगों के बीच मौजूद हों और अचानक से हिचकियां आने लगें तो आप थोड़ा असहज महसूस करने लगते हैं. कई बार हिचकी आने पर लोग पानी पी लेते हैं और ये आना बंद हो जाती है. हिचकी आने के कई कई कारण हो सकते हैं जैसे शराब पीने पर, अचानक तीखा खाने पर या फिर जल्दी-जल्दी खाने पर. हिचकी आने के पीछे एक मिथक भी है कि जब हमें हिचकी आती है तो इसका मतलब हमें कोई याद कर रहा है. लेकिन असल में डायाफ्राम के अनैच्छिक संकुचन के कारण हिचकी आती है. डायाफ्राम एक मांसपेशी है जो सांस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और छाती को पेट से अलग करती है. जानकारी के अनुसार, इस अनैच्छिक संकुचन के चलते व्यक्ति के वोकल कॉर्ड एकदम संक्षिप्त रूप से बंद हो जाते हैं. जिससे हिचकी की आवाज आने लगती है.
हिचकी को बंद करने के लिए अपनाएं ये तरीके
वैसे तो अक्सर हिचकी आने पर पानी पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन कुछ तरीके आपके घर में ही मौजूद हैं जिनसे आप अचानक आ रही हिचकियों को बंद कर सकते हैं.
1. हिचकी आने पर एक गिलास उबले हुए पानी में एक चम्मच इलायची पाउडर मिलाएं. 15 मिनट बाद पानी को छानकर पी लें.
2. एक चम्मच शक्कर को धीरे-धीरे खाएं. इससे हिचकी आना बंद हो जाएगी.