IND vs AUS : Team India के मुरीद हुए Justin Langer, तारीफ में कही ये बात
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा है कि टीम इंडिया (Team India) ने अब तक खासकर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बेहद अनुशासित प्रदर्शन किया है और साथ ही विश्वास जताया कि उनकी टीम 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने में कामयाब रहेगी.
जस्टिन लैंगर (Justin Langer) से मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कम स्कोर पर आउट होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके कई कारण बताए जिनमें भारतीयों की सटीक और घातक गेंदबाजी प्रमुख है. टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया.
लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिछली 2 सीरीज में उनका सबसे मजबूत पक्ष अनुशासन रहा है. वे (भारतीय) बेहद अनुशासित रहे हैं. मुझे पिछले 2 टेस्ट मैच अच्छे लगे क्योंकि इनमें गेंद और बल्ले के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी और इसी को टेस्ट क्रिकेट कहते हैं.’
लैंगर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों के लिए सीधी लाइन पर गेंद की और उसी मुताबिक फील्डिंग सजाई. उन्होंने कहा, ‘हम अभी तक जिन विकेटों पर खेले उनमें सीम मूवमेंट था और थोड़ी स्विंग भी मिल रही थी. भारत ने हमारे कुछ बल्लेबाजों के लिये सीधी लाइन पर गेंद की और उसी के हिसाब से खिलाड़ियों को फील्डिंग पर लगाया.’
लैंगर ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तारीफ करते हुए कहा,‘आप अश्विन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. कितने गेंदबाजों ने 380 टेस्ट विकेट लिए हैं. महान गेंदबाज वो होता है जिसके खिलाफ रन बनाना मुश्किल होता है तथा जसप्रीत बुमराह अभी ऐसा गेंदबाज है, अश्विन इस तरह का गेंदबाज हैं और हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि हम किस तरह की क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं लेकिन श्रेय भारत को जाता है. उन्होंने सुनियोजित खेल दिखाया, अनुशासित गेंदबाजी की और जिन विकेटों पर हम खेले वे प्रतिस्पर्धी थे, इसलिए मैं अपने स्कोरिंग रेट को लेकर परेशान नहीं हूं.’
लैंगर ने कहा कि वे बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं और भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिए रणनीति बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अपनी रणनीति पर गौर करना होगा. अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और पिछले हफ्ते और उसके बाद हमने कड़ी मेहनत की है.’