ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन और नो फोर प्लास्टिक चलाया सफाई एवं जागरूकता अभियान

बिलासपुर. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन और नो फोर प्लास्टिक के तत्वाधान में “क्लीनिंग चांपी” मुहिम वर्ल्ड NGO डे के अवसर पर सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम रखा गया । उक्त कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए चांपी जलाशय के चारो ओर फैले प्लास्टिक के कचरो को एकत्रित कर लगभग 480 किलोग्राम कचरा कछार में डम्प किया गया । ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूज़ा ने बताया कि इस मुहिम में तकरीबन 300 लोग शामिल हुए । शहर के कुछ एंजीओ एवं एंसी सी कैडेटस का खास सहियोग रहा । इसके साथ ही उप पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ,निरीक्षक हरविंदर सिंह,निरीक्षक परिवेश तिवारी, प्रकाश सोंथालिया , कमल जैन , रोहिणी बैसवाड़े , डी पी विप्र कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती अंजू शुक्ला तथा NCC प्रमुख लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा विशेष रूप से सम्मिलित हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अमल जैन , रुपेश कुशवाहा , निमेश मिश्रा , फ़िज़ा , संस्कृति , माँसु , दामिनी , पूर्णिमा , इशिता , कमल , समर्पित, खुशबू , अमर , मयंक , श्रुति , आर्यन , देबाशीष , अक्षिता , प्रकाश , आयुष , आशीष , अभिषेक , नरेन्द्र , प्रांशु , आकृति , पृयंका , कासिफ , अंकिता , रौनक एव अन्य सदस्यों का योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!