जुआ फड़ में कोतवाली पुलिस ने दी दबिश
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षकर रजनेश सिंह द्वारा जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप (रा.मु.से) नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा टीम के साथ मुखबीर सूचना पर मन्नू चौक टिकरापारा एवं हटरी चौक जुना बिलासपुर में दिनाक 02.11.2024 के दरमियानी रात में कुछ व्यक्तियो द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसो के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते को घेराबंदी कर रेड किया गया । पुलिस को देखकर जुवाडियान रात्रि में अधेरे का फायदा उठा कर भागने का प्रयास कर रहे थे, को पकड़ा गया। आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 44400 रुपये एवं तासपत्ती के 52 पत्ते जन्त किया गया। आरोपियों से पूछताक्ष करने पर जुआडियो द्वारा काट पत्ती नामक जुआ खेलना बतायें जो धारा 3(2) छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।