रीजन कॉन्फ्रेंस आनंद में लायंस क्लब वसुंधरा ने जीते सर्वाधिक अवार्ड
बिलासपुर. 9 मार्च को रीजन स7 रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी के द्वारा रीजन कॉन्फ्रेंस आनंद का आयोजन होटल पैराडाइज यश पैलेस में रखा गया जिसमें सभी क्लबो को पूरे वर्ष किए गए सेवा गतिविधियों उनकी सक्रियता उनके सहयोग एवं उनके सेवा कार्यों को अवलोकन करते हुए सम्मानित किया गया लायंस क्लब वसुंधरा को रीजन कॉन्फ्रेंस में सर्वाधिक अवार्ड से सम्मानित किया गया रीजन 7 रीजन कॉन्फ्रेंस में वसुंधरा क्लब को श्रेष्ठ अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी सर्वश्रेष्ठ क्लब सचिव अर्चना तिवारी श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष सुधा परिहार एमजेएफ संजना मिश्रा आमंत्रण पत्र पर मनुहार के लिए शोभा त्रिपाठी जी एवं रश्मि लता मिश्रा श्रेष्ठ क्लब एवं मेंबरशिप ग्रोथ, सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि, मानवता सेवा ,सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि यूथ पर, श्रेष्ठ क्लब सेवा गतिविधि, बैनर प्रेजेंटेशन, ड्रेस कोड, श्रेष्ठ एल्बम एवं स्क्रैपबुक एवं रीजन में श्रेष्ठ क्लब अवार्ड से वसुंधरा को सम्मानित किया गया रीजन सचिव अर्चना तिवारी को श्रेष्ठ रीजन सचिव अवार्ड से सम्मानित किया गया श्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी रश्मि लता मिश्रा एवं अर्चना तिवारी को सम्मानित किया गया श्रेष्ठ सेवा सम्मान क्लब स्तर पर शोभा त्रिपाठी के द्वारा कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, मंजू मिश्रा, हंसा सेलारका, चांदनी सक्सेना अर्चना तिवारी,रश्मि लता मिश्रा को दिए गए श्रेष्ठ आत्मीय सम्मान से सलमा बेगम, चांदनी सक्सेना, मंजू तिवारी, सुधा परिहार, को सम्मानित किया गया कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं क्लब की 100% उपस्थिति के लिए वसुंधरा क्लब से सचिव अर्चना तिवारी एवं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार को सम्मानित किया गया
नए मेंबरों में गायत्री कश्यप उषा मुदलियार,शारदा कश्यप, अंबुज पांडे, साधना दुबे को डिस्ट्रिक्ट की पिन से रीजन चेयरपर्सन के द्वारा सम्मानित किया गया बैनर प्रेजेंटेशन में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ,विनीता मिश्रा, अंबुज पांडे ,मंजू मिश्रा उषा हंसा,साधना दुबे, चांदनी सक्सेना, मंजू तिवारी ,मंजू मिश्रा, ने शानदार प्रदर्शनकियाबहुत ही शानदार सुव्यवस्थित योजना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रीजन कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई पूरे वर्ष अपने सेवा कार्यों के लिए लायंस क्लब वसुंधरा को हर क्षेत्र में रीजन कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया क्लब के अन्य सदस्यों रत्ना खरे, शोभा चाहिल, मंजुला शिंदे, अणिमा मिश्रा, सुजाता मिश्रा, मंगला कदम, वायला सिंह प्रिया शर्मा नहीं रीजन कॉन्फ्रेंस की सफलता के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।