Qatar ने उस महिला को ढूंढ निकाला, जो हवाईअड्डे के टॉयलेट में नवजात को छोड़कर चली गई थी

दोहा. कतर (Qatar) का दावा है कि उसने हवाईअड्डे पर नवजात को छोड़कर जाने वाली महिला की पहचान कर ली है, जिसके चलते कई महिला यात्रियों को बेवजह जांच से गुजरना पड़ा था. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी महिला एशियाई मूल की है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पिता की भी पहचान
कतर के सरकारी वकील (Public Prosecutor) ने बताया कि एक महिला अपने नवजात बच्चे को हवाईअड्डे के शौचालय में लगे डस्टबिन में फेंककर अपने देश रवाना हो गई थी. जांच में आरोपी महिला की पहचान हो गई है. इतना ही नहीं, बच्चे के पिता का भी पता लगा लिया गया है. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
कई पुलिसकर्मियों पर भी केस
कतर के हवाईअड्डे पर महिलाओं की आपत्तिजनक ढंग से जांच करने के लिए कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, सरकारी वकील ने यह नहीं बताया कि कुल कितने पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और उन पर क्या आरोप लगाये गए हैं.
किया था मैसेज
सरकारी बयान में कहा गया है कि आरोपी महिला एशियाई मूल की है. यदि उसे दोषी पाया जाता है तो कम से कम 15 साल की सजा हो सकती है. सरकारी वकील ने बताया कि आरोपी महिला ने बच्चे के पिता को मैसेज भेजकर कहा था कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है और वो उसे यहीं छोड़कर अपने देश वापस जा रही है. DNA टेस्ट के आधार पर बच्चे के पिता की भी पहचान कर ली गई है.
क्या है मामला?
2 अक्टूबर को कतर की राजधानी दोहा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टॉयलेट में एक नवजात मिला था. जिसके बाद कतर एयरवेज (Qatar Airways) की 10 फ्लाइट्स की महिला यात्रियों की जांच यह पता लगाने के लिए की गई थी कि कहीं उन्होंने बच्चे को जन्म तो नहीं दिया. इसमें कई ऑस्ट्रलियाई यात्री भी शामिल थीं. महिलाओं ने आरोप लगाया था कि उनके कपड़े उतरवाकर जांच की गई, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ने जताया था एतराज
अपनी महिला यात्रियों के साथ हुई आपत्तिजनक जांच पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई थी. उसकी तरफ से कहा गया था कि ऐसी गहन जांच बेहद गंभीर और परेशान करने वाली है. विवाद बढ़ने के बाद कतर के अधिकारियों ने महिलाओं के साथ इस दुर्व्यवहार पर माफी मांग ली थी. सरकार के खेद व्यक्त करते हुए कहा था कि बच्चे के माता-पिता को तुरंत ढूंढना जरूरी था, इसलिए जांच की गई. लेकिन यदि इस कार्रवाई से किसी भी यात्री को परेशानी हुई, तो हम खेद व्यक्त करते हैं.