अवैध रूप से संचालित हो रहे पैंट्रीकार पर आरपीएफ का छापा

बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर  ए एन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर  ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में अवैध वेंडिंग के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07/10/21 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर में रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी को स्टेशन चेकिंग के दौरान को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुआl गाड़ी संख्या 2865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस में ओम साईं राम इंटरप्राइजेज फर्म जो उस गाड़ी में पैंट्रीकार सर्विस देने का लाइसेंस लिया था जिसका लाइसेंस दिनांक 02/10/21 को ही समाप्त हो चुका हैl फिर भी बिना किसी अधिकार-पत्र के उपरोक्त गाड़ी में पैंट्रीकार का संचालन किया जा रहा हैl उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक कुलदीप कुमार तथा स्टाफ के साथ गाड़ी के बिलासपुर आगमन पश्चात गाड़ी के पैंट्री कार कोच को चेक करने पर उसमें तीन व्यक्ति नाम पता संतोष महापात्रा,पिता स्वर्गीय जगन्नाथ महापात्रा, उम्र- 28 वर्ष ,निवासी- जटनी ,थाना- खुरदा रोड, जिला- खुरदा रोड उड़ीसा (2) दिलीप कुमार बस्तियां पिता सुशांत कुमार बस्तियां उम्र 32 वर्ष निवासी नई बसर कुन्ति थाना-देलांग,जिला- पुरी उड़ीसा व (3)समरेंद्र साहनी पिता  सुभाल साहनी, उम्र- 47 वर्ष निवासी संमसा रपुर,थाना-आरगढ़, जिला- कटक ,उड़ीसा को 60 प्लेट खाना 84 नाक पानी की बोतलें 4 कैरेट के साथ बिना अधिकार पत्र के गाड़ी के पैंट्री कार में खाना बेचते हुए पकड़ा गयाl जिनसे उपरोक्त गाड़ी में थाना बेचने के संबंध में पूछताछ करने पर लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी चोरी-छिपे पैंट्री कार का संचालन करना पाया गया जिसके आधार पर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल थाना बिलासपुर में अपराध संख्या 913/21,914/21 और 915/21अंतर्गत धारा 144 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!