December 5, 2022
सामाजिक संस्था विश्वाधारंम ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं को बांटा हेलमेट
बिलासपुर. रक्त की कमी लगातार सुनने को मिलता है इसका मुख्य कारण है जब अपने परिजन को ही रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अनेक भ्रांतियों से घिरे नवयुवक रक्तदान नहीं करता, इसी समस्या से निजात पाने साथ ही लगातार पूरे प्रदेश में होने वाले रक्त की कमी को पूर्ण करने के लिए शहर की सामाजिक संस्था विश्वाधारंम रक्तमित्र वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में आयोजित कर रहा है ।इसी तारतम्य में आज शहर से लगे ग्राम सेंदरी में भी स्वैच्छिक रक्तदान महोत्सव एवम यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गांव के एवम आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 51 लोगों ने रक्तदान किया, संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने बताया की उनके द्वारा रक्तदान को लेकर वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है विगत 3 माह में अनेक स्थानों पर शिविर के माध्यम से नए रक्तदाता की खोज व रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है है जिसमे कुल 1400 यूनिट रक्त संचय भी किया जा चुका है उन्होंने बताया की रक्तदान जागरूकता व रक्तदान शिविर आने वाले दिनों में भी ग्रामीण अंचलों में अनवरत जारी रहेगा, ज्ञात हो रक्तदान करने वाले समस्त रक्तमित्रो को यातायात जागरूकता की दृष्टि से हेलमेट भी प्रदान किया गया, आज के इस कार्यक्रम में विकास, सूरज, दूजराम, हेमंत, विजय, वीरेंद्र, धीरज आदि शामिल हुवे।