वर्धा.  महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में अध्‍ययनरत विभिन्‍न राज्‍यों द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर भरती परीक्षा में सफल शोधार्थियों को कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल  की ओर से गालिब सभागार में परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र द्वारा हाल ही में आयोजित उत्‍कर्ष-उत्‍कीर्तन-उत्‍सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्‍मृति चिन्‍ह, अंगवस्‍त्र एवं सुतमाला प्रदान कर सन्‍मानित किया गया। इन चयनित