पार्षद चुनाव जीतने प्रत्याशी खुलेआम बांट रहा था लिफाफा, लोगों ने पकड़ा
बिलासपुर। प्रत्याशी चुनाव जीतने मतदाताओं को खुलेआम पैसा बांट रहा था इस दौरान आम लोगों ने उसे पकड़ लिया। आर्दश आचार संहिता का पालन कोई करने को तैयार नहीं है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के उपहार लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यदुनंदन नगर में पार्षद प्रत्याशी लिफाफा में पैसे भरकर लोगों को बांट रहा था। कुछ लोगों को इसकी भनक लगी तो वह मौके से भागने लगा इसके बाद वह रुपयों से भरे लिफाफे को नाली में फेंक दी। मतदान के ठीक एक दिन पहले पैसे बांटने की घटना का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है
मंगलवार को नगरी निकाय चुनाव के लिए सभी 70 वार्डो में वोटिंग होनी है! चुनाव के 1 दिन पहले कत्ल के दिन और रात की तरह प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने सड़क पर उतर कर खुलेआम साड़ी, कंबल, पायजेब, बिछिया, और नोट से भरे लिफाफे बाट कर मतदाताओं से देख लेबे कहते दिखे, इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं में खुशी देखी गई! कुछ प्रत्याशी अपने निवास कार्यलय में मतदाताओं को बुला बुला कर तोर घर मा कए वोट है! पूछ कर रजिस्टर में उनके नाम पते लिख कर उन्हें सामानों का किट और लिफाफा थमाकर उन्हें कसम दिलाते रहे! कि मेरे को ही वोट देना!