July 5, 2021
भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ, महिला मोर्चा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने किया पौधरोपण
चांपा. भाजपा संगठन द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक “एक पौधा राष्ट्र के नाम ” कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी मे कल 4 जुलाई को भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ, भाजपा महिला मोर्चा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की टीम द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में पौधारोपण किया गया । इस अवसर भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, जिला संयोजक मणिकांत अग्रवाल, बुनकर प्रकोष्ठ के कमल देवांगन, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता पाण्डेय, श्रीमती मीरा पत्कि, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष जया गोपाल, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत, श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अनंत थवाईत, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू महंत, जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कुंदन सोनी, महावीर सोनी, शिशुपाल सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, व्यवसायी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक संजय लक्षवानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत, चंद्र शेखर क्षत्रिय उपस्थित थे।