विश्व जल दिवस : पानी बचाने की योजना पर हम सभी को कार्य करना चाहिए – डॉ. एमपी सिंह
फरीदाबाद. 25 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है इसलिए अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद स्थित एनटेक इंस्टिट्यूट मैं विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ व सहयोग से जल दिवस मनाया। इस अवसर पर पानी का महत्व समझाते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आज हम ₹20 लीटर का पानी पी रहे हैं जिसको गरीब आदमी नहीं खरीद सकता है। इसलिए वह गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो जाता है। जिसकी वजह से वह बीमार हो जाता है और अपने इलाज में घर संपत्ति जेवर आदि बेच देता है या वह ब्याज पर पैसे लेकर कर्ज में दब जाता है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें जल को बचाना चाहिए। जितना पानी आप पी सकते हैं उतना ही पानी गिलास में लेना चाहिए खुले पाइप से कभी अपनी गाड़ियों को नहीं धोना चाहिए। और खुले पानी से अपने पशुओं को नहीं स्नान करना चाहिए। हमें अंग्रेजी टॉयलेट का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि एक बार टॉयलेट बाथरूम जाने पर 20 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। कपड़े धोते समय बर्तन साफ करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिस फसल में पानी की खपत ज्यादा हो। उस फसल को भी नहीं करना चाहिए क्योंकि पीने का पानी आमजन व जीव जंतुओं को मिलना चाहिए। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अनेकों जगह पाइप फटे होते हैं और पानी बहता रहता है। कोई खबर सुध लेने वाला नहीं होता है। अनेकों घरों में पानी की टूटी खराब हो जाती हैंऔर पानी टपकता रहता है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। हम सभी को जागरूकता का परिचय देना चाहिए वह अपने आसपास के लोगों को पानी के महत्व को समझाना चाहिए। क्योंकि बिना भोजन के हम रह सकते हैं लेकिन बिना पानी के हम जीवित नहीं रह सकते। समस्त प्राणी जीवन का आधार पानी ही है और कृषि भी पानी पर ही आधारित है। पूरे देश पर जल संकट गहरा रहा है और दिन प्रतिदिन पानी का स्तर गिरता जा रहा है। नदी नाले व तालाब भी सूखते जा रहे हैं। इसलिए हमें वर्षा का पानी भी संग्रह करना चाहिए ताकि इस संकट से बचा जा सके। रेन हार्वेस्टिंग को उपयोग में लाना चाहिए। पानी की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होने चाहिए ऐसी योजना बनानी चाहिए ताकि प्रदूषित व गंदे पानी को भी अन्य किसी काम में लिया जा सके। इस अवसर पर एन टेक इंस्टिट्यूट के संस्थापक नरेश कुमार समाजसेवी, संजय भाटिया व विनोद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नरेश कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।