आप पार्टी के कार्यकर्ता मिले पीड़ित परिवार से

बिलासपुर.1 अगस्त को शाम , आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सूरज उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह , तखतपुर चुनाव प्रभारी श्री अरविंद पांडे एवं श्री निलोत्पल शुक्ला और बिलासपुर जिला चुनाव प्रभारी प्रियंका शुक्ला पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले। और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके अधिकार के लिए आम आदमी पार्टी लड़ेगी। सरकारी अभिरक्षा , बाल संपेक्षण गृह , में किसी का आत्महत्या कर लेना सरकार के ढुलमुल रवैए को दर्शाता है। पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि उन्हें शक है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। पीड़ित परिवार के पास बहुत सारे अनसुलझे सवाल हैं जो उनको अपने जवान बेटे को खोने के बाद रातों की नींद उड़ा दे रहे हैं। नई कांग्रेस सरकार ने गरीब को न्याय देना चाहिए , पुरानी भाजपा सरकार की तरह आम आदमी पीड़ित ना रहे यही आम आदमी पार्टी की कोशिश है।