डीपी विप्र कॉलेज के छात्रों ने ग्राम सिलपहरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया

बिलासपुर. स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन समर इंटर्नशिप मानव संसाधन विकास मंत्रालय , अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना डी.पी. विप्र महाविद्यालय द्वारा ग्राम- धूमा (सिलपहरी) में चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम डॉ.मनोज कुमार सिन्हा (समन्वयक),का नेतृत्व में कार्यक्रम किया जा है। जिसमे डॉ.अंजू शुक्ला (प्राचार्य ),डॉ. एम .एस. तम्बोली, प्रो.रीना ताम्रकार,(कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई) प्रो. यूपेश कुमार (कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई) इन सभी द्वारा शुभकामनाएं दिए गए । जिसमे धनेश रजक,अखिलेश साहू,दिनेश पटेल, प्रियंका वर्मा आकाश सोनी,राजेन्द्र ध्रुव, उमेश कुमार,परदेशी धुरी,अजय सोनवानी, अकिंत चन्द्रा, अंजली,पुष्पलता,चंद्रलेखा, रविना, पूजा ,संध्या,छाया,इन सभी के द्वार गाव की विशेष रूप से साफ- सफाई किया जा रहा है जिसमें नाली की सफाई मुख्य रूप से किया जा रहा है और ग्रामीणों को स्वछता के बारे में बताया जा रहा है।