August 14, 2019
पूरी घूमने गये इधर चोरों ने घर को बनाया निशाना हजारों के आभूषण पार

बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर घर मे रखे सोने चांदी के आभूषण पार कर दिया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई के दीनदयाल आवास में रहने वाले अजय कुमार पांडेय राइस मिल में काम करते है।जो कि अपने परिवार सहित पूरी गये हुये थे।इधर सूने मकान का ताला तोड़कर 11 अगस्त से 13 के बीच चोरों ने घर मे रखे सोने चांदी के अंगूठी,पायल,कर्घन, मंगलसूत्र, आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया।जिसकी खबर आज घर पहुँचने पर पता चली।चोरी किये गये कुल सामान की कीमत 45 हजार बताई जा रही है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।वही सरकण्डा में चोरी होने की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त की फिर पोल खुल गई।