बालिका शिक्षित होती है तो परिवार शिक्षित होता है :अभय नारायण राय

बिलासपुर. ऐसा कहा जाता है कि एक बालक शिक्षित होता है तो एक व्यक्ति शिक्षित होता है लेकिन एक बालिका शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। वहीं बालिकाओं की शिक्षा केा लेकर वर्तमान भूपेश सरकार सजग है और ब्लैक बोर्ड से की – बोर्ड तक की योजनाए शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में लागू की जावेगी। भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद उन्होंने छ.ग. में शिक्षा नीति और शिक्षा व्यवस्था केा लेकर अनेकों महत्वूपर्ण निर्णय लिये, जो जल्द ही धरातल पर दिखेगे। उक्त बाते भारत माता हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला में बालिकाओं को सरस्वती सायकिल योजनाओं के तहत मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये अभय नारायण राय प्रवक्ता छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कही।

भारत माता हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रवक्ता अभय नारायण राय शामिल हुये। कार्यक्रम का स्वागत भाषण शाला के प्राचार्य फाॅदर फ्रांसिंस कुजूर ने दिया। उन्होने शासन की योजना और अपने स्कूल को लेकर अपनी बाते रखी। कार्यक्रम का संचालन देवेश अवस्थी प्राध्यापक ने किया और आभार प्रदर्शन नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में प्रशांत सिंह, अब्दुल खान (शहर सचिव), आशुतोष शर्मा, एस.आर. टाटा। स्कूल स्टाॅफ के मुकेश कश्यप एवं नरोत्तम यादव भी उपस्थित थे। कुल 9वीं क्लास की 37 बालिकाओें केा सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में स्कूल के बच्चे, स्कूल के अधिकार कर्मचारी, शिक्षकगण शामिल थे। अनुदान प्राप्त शिक्षकों समस्याओं को लेकर भी स्कूल के शिक्षकों ने भी चर्चा की, जिसे जल्द ही सुलझाने का आश्वाशन मुख्य अतिथि ने दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!