भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की नई कार्यकारिणी गठित

बिलासपुर.भारतीय सिंधु सभा एक अखिल स्तरीय संस्था है जिसका उद्देश्य अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना जिसकी नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे सगठंन गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अध्यक्ष कंचन मलघानी, उपाध्यक्ष नीलम ,द्वितीय उपाध्यक्ष – भारती पमनानी,राजकुमारी मेघानीसचिन -सोनी बहरानी सचिव कीर्ति सिरवानी कोषाध्यक्ष -रेखा आहूजा, सह-कोषाध्यक्ष कविता मंगवानी,मीडिया प्रभारी -नीतू खुशलानी, चंदा ठाकुर ,सांस्कृतिक प्रभारी -कंचन टेकचंदानी रेशमा मोटवानी.बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय व आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 13 14 सितंबर सिंधु भवन में किया जाएगा जिसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और पुरस्कार वितरण समारोह 15 को झूलेलाल मंगलम में किया जाएगा ।प्रांतीय अध्यक्ष विनीता भावनानी द्वारा संगठन में रहकर समाज को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए और मिलकर काम किया जाए इस बात पर मार्गदर्शन दिया गया व भोपाल में आयोजित सभा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय व संदेश बताएं ।कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि भारती ,ज्योति पंजाबी, गरिमा शाहनी, अनीता नागदेव ,भारती जेठमलानी, मुस्कान बचानी, कंचन जेसवानी ,अनीता नागदेव, पूनम बजाज, नीलू गिडवानी, सुमन, आशा कुकरेजा,ट्विंकल आडवाणी का सहयोग रहा.