वृद्ध, असहाय गरीबों को पेंशन मिलेगा घर में

बिलासपुर. सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंषन योजनाओं के हितग्राहियों को बैंक जाकर पेंषन राषि प्राप्त करना पड़ता है। इस व्यवस्था से बुजुर्गों को विशेषकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बहुत परेशानी होती है। लेकिन अब उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर डिजी-पे के माध्यम से उनके गांव, घर पर उन्हें पेंषन भुगतान होगा। कलेक्टर के निर्देशन में श्री कृषनंदन कुमार स्टेट मैनेजर लोक सेवा केन्द्र रायपुर, श्री आफताब खान ई-डिस्ट्रीक मैनेजर, श्री पुष्पेन्द्र तिवारी जिला प्रबंधक, व्ही.एल.ई. लोक सेवा केन्द्र बिलासपुर एवं श्री हेरमन खलखो संयुक्त संचालक समाज कल्याण बिलासपुर व अन्य विभागीय कर्मचारियों के द्वारा 14 अगस्त को ग्राम पंचायत हथनी, विकासखण्ड बिल्हा में पेंशन वितरण हेतु पायलेट चेक सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें 25 हितग्राहियों को डिजी-पे मोबाईल एप के माध्यम से ग्राम पंचायत भवन में नगद राषि का वितरण किया गया। नगर राषि प्राप्त कर हितग्राहियों के चेहरे में खुशियां झलकने लगी। यह कार्यक्रम निरंतर संचालित होता रहेगा। जिससे ग्रामीण अंचल के वृद्ध एवं असहाय, हितग्राहियों को पेंषन राषि प्राप्त करने के लिये बैंक जाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।