July 3, 2020
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. राज्य शासन द्वारा स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त होगी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज व वाड्रफनगर में वर्तमान शिक्षा सत्र से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल प्रारम्भ हो चुके हैं। विकासखण्ड बलरामपुर के प्रज्ञा प्राथमिक शाला परिसर में भी अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी विद्यालय की शुरूआत होने के साथ ही शाला प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्राचार्य विमल दूबे ने बताया कि पहली से 12वीं तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। शासन की इस पहल से बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो पाएगी। प्राचार्य विमल दूबे ने बताया कि कक्षा पहली से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा के लिए 40 सीट निर्धारित किये गये हैं, निर्धारित 40 सीट के विरूद्ध 80-80 आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्राथमिक हेतु 01 किलोमीटर, माध्यमिक हेतु 03 किलोमीटर तथा हाई स्कूल व हायर सेकंडरी हेतु क्रमश 5 व 7 किलोमीटर की परिधि में निवासरत छात्र-छात्राओं को मेरिट-बेस्ड प्राथमिकता के आधार पर दाखिला दिया जायेगा। कक्षा 11वीं व 12वीं में वाणिज्य तथा विज्ञान(गणित)स्ट्रीम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है, वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाए अभिभावको की देखरेख में संचालित करने की योजना है। कक्षा प्रारम्भ करने से पूर्व शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तकें ,गणवेश तथा अन्य स्वीकृत सुविधायें प्रदान करने की योजना है। उन्होंने बताया है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सफल संचालन हेतु शासन द्वारा योग्य और प्रशिक्षित अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।