अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन के लिए पालक सम्मेलन का आयोजन

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट (अंगेजी माध्यम) प्रज्ञा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण, अध्यापन व्यवस्था में पालकों का योगदान तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधा जैसे निःशुल्क पुस्तकें, शाला-गणवेश, बच्चों के वर्चुवल क्लास, छात्रवृत्ति, सरस्वती सायकल इत्यादि की जानकारी संस्था के वर्तमान प्राचार्य  विमल दुबे ने अभिभावकों को दी।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  जय गोविन्द तिवारी ने पालकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावको का सहयोग तथा सुझाव के अनुसार समुचित व्यवस्था देने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी आरएमएसए  विनोद गुप्ता ने मूलभूत संसाधन की जानकारी देते हुए कहा कि शासकीय उत्कृष्ट (अंगे्रजी माध्यम) विद्यालय, शासन का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका लाभ बलरामपुर के बच्चों को मिलेगा। बैठक में अभिभावकों से वर्चुवल क्लास में अध्यापन हेतु उनके बच्चों के लिए मोबाइल व डाटा उपलब्ध कराने, 75 प्रतिशत उपस्थिति तय करने तथा पढाई में सहयोग करने संबंधी वचन-पत्र भी लिये जाने की जानकारी दी गई। बैठक में अभिभावकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी सहभागिता दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!