अंडरब्रिज हुआ जलमग्न, चुचुहियापारा निवासियों की बढ़ी परेशानी


बिलासपुर. चुचुहियापारा सहित रेलवे क्षेत्र के लोगों को राहत देने के उद्देश्य से बनाएं गए रेलवे अंडरब्रिज परेशानी का सबब बन गया है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण उक्त अंडर ब्रिज में आए दिन जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। गर्मी के मौसम में यह हाल हैं तो बारिश के महीने में क्या स्थिति होगी, यह सोचा जा सकता है। चुचुहियापारा अंडर ब्रिज बनने के बाद से ही लोगों को लिए परेशानी का सबक बनता जा रहा है। इसका कारण है अंडर ब्रिज में भरने वाला नाली का पानी। लोगों चुचुहियापारा सहित आस-पास के क्षेत्र से रोजना हजारों लोगों को अंडर ब्रिज पार करना पड़ता है। फिलहाल लॉक डाउन के चलते बुधवारी बाजार पहुंचने वालों की संख्या वर्तमान में उतनी नहीं है लेकिन जो पहुंच रहे है उनका कहना है कि पहले रेलवे ट्रैक पार करके जाना पड़ता था अब नाले का पानी पार करना पड़ रहा है। रेलवे ने अंडर ब्रिज बनाने के दौरान नाली को तोड़कर अंडर ब्रिज का निर्माण तो कर लिया लेकिन नाली के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं करी इसके चलते नाली का पानी अंडर ब्रिज में भरने लगा है पानी भराव के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ लोगों को कहना है कि आखिर रेल चल रही है रेलवे के श्रमिक भी ट्रैक पर काम कर रहे है। अगर रेलवे पानी निकासी को लेकर व्यवस्था कर दे तो लोगों को होने वाली परेशानी से निजाद मिल जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!