अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को लाया गया बेंगलुरू, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था गिरफ्तार


बेंगलुरू. अंडरवर्ल्ड (Underworld) डॉन रवि पुजारी  (Ravi Pujari) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से बेंगलुरू के लिए लाया गया. डॉन को रविवार को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस (police) ने सोमवार को यह जानकारी दी. क्राइम ब्रांच के नगर उपायुक्त कुलदीप जैन ने कहा, “अफ्रीका के सेनेगल से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद पुजारी को कर्नाटक (Karnataka) पुलिस की चार सदस्यीय टीम देर रात बेंगलुरू ले आई.”

पुलिस टीम में राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए.के. पांडे और बेंगलुरू के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल, एक इंस्पेक्टर और एक कान्सटेबल हैं. जैन ने कहा, “पुजारी की न्यायिक हिरासत लेने के लिए उसे शहर में एडीशनल सिटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) कोर्ट में पेश किया जाएगा.” पुजारी को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में किसी अज्ञात स्थान के लिए ले जाया गया.

भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार, पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के एक सुदूर गांव से गिरफ्तार किया गया, जहां वह बुर्किना फासो के पासपोर्ट पर एंथॉनी फर्नाडीज के नाम से रह रहा था. सूत्रों ने बताया कि पुजारी पिछले साल सेनेगल में जमानत पर रिहा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका भाग गया था, जहां वह ड्रग तस्करी और वसूली के धंधों में लिप्त था.

भारतीय विदेशी खुफिया एजेंसी की सूचना पर सेनेगल की पुलिस पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी. एक अन्य डॉन छोटा राजन से अलग होने के बाद पुजारी (52) हत्या, वसूली समेत लगभग 200 जघन्य मामलों में वांछित था, जिसे दक्षिण अफ्रीकी एजेंसियों की सहायता से हिरासत में लिया गया.

पुजारी सबसे पहले 2000 के शुरुआती दशक में सुर्खियों में आया था, जब उसने बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों और बिल्डरों से वसूली करना शुरू किया था. वह मुंबई के एक प्रतिष्ठित वकील की हत्या के प्रयास में भी संलिप्त था.

पुजारी की पत्नी पद्मा और तीन बच्चे भी भारत से भाग गए और उनमें से कुछ ने जाली दस्तावेजों से बुर्किना फासो का पासपोर्ट हासिल कर लिया. पुजारी के बेटे ने हाल ही में कथित रूप से ऑस्ट्रेलिया में शादी की है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया का पासपोर्ट है.

इससे पहले पिछले साल एंथॉनी के नाम से रह रहे पुजारी ने धोखाधड़ी से सेनेगल कोर्ट से जमानत हासिल की थी. आईएएनएस के पास डॉन का नए पासपोर्ट की जानकारी है, जिसमें पुजारी की पहचान बुर्किना फासो निवासी एंथॉनी फनार्डीज की है. इसमें उसकी जन्मतिथि 25 जनवरी 1961 दिखाई गई है.

फिल्मों के शौकीन पुजारी ने ‘अमर अकबर एंथॉनी’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार एंथॉनी गोंजाल्वेज से प्रेरित होकर अपना फर्जी नाम एंथॉनी रखा. 10 जुलाई 2013 को जारी हुआ यह पासपोर्ट आठ जुलाई 2023 तक वैध है. पासपोर्ट में उसका पेशा बतौर एजेंट कॉमर्शियल बताया गया है, जिसका मतलब है कि वह सेनेगल, बुर्किना फासो और अन्य पड़ोसी देशों में ‘नमस्ते इंडिया’ रेस्तरां श्रंखला चलाने वाला व्यवसायी है.

सेनेगल में पुजारी के वकील ने कोर्ट में कहा कि वह ‘एक व्यवसायी एंथॉनी फनार्डीज है जैसा कि उसके पासपोर्ट में उल्लेखित है और कोई भगोड़ा नहीं है जैसा कि भारत सरकार ने दावा किया है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!