अंतरराज्यीय रेत तस्करी करते हाइवा जप्त, GPM पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर.जीपीएम जिले के गौरेला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ ओवर ब्रिज के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को वाहनों की चेकिंग करते देख सारबहरा तरफ से आ रहा एक हाईवा, मढ़ना तिराहे से केवंची रोड की ओर तेजी से भागा। उपस्थित पुलिस स्टाफ को शंका होने पर वाहन का पीछा कर रुकवाया गया। चेक करने पर हाईवा रेत से भरा होना पाया गया । हाइवा क्रमांक सीजी 07 सी 9457 के चालक रघुवीर कुजुर निवासी नेवारी बहरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के द्वारा पूछताछ बताया कि वह रेत से भरी हाईवा को पहंदा से मध्य प्रदेश के डिंडोरी ले जा रहा था।, रेत का कोई रॉयल्टी कागज नहीं होना पाए जाने से हाइवा को धारा 102 crpc एवं भू राजस्व सहिंता की धारा 247(3) के तहत जप्त कर थाना गौरेला में कार्यवाही की गई है। विदित हो कि विगत सप्ताह में रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए जीपीएम पुलिस द्वारा सात वाहनों पर कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक सूरज
सिंह परिहार ने कहा है कि जिले में रेत के अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।