अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नार्थ ईस्ट सभागार में सेमीनार का आयोजन

बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा 10 दिनी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केंपेन के तहत महिला सशक्तीकरण की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में 06 मार्च  को नार्थ ईस्ट इंस्टीट््यूट सभागार में लैंगिक समानता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की पोलीटिकल साइंस की एचओडी श्रीमती अनुपमा सक्सेना थीं। इस अवसर पर रेलवे चिकित्सक डा. श्रीमती वजलवार, डा. श्रीमती मेथ्यूज भी विशेष वक्ता के रूप से उपस्थित हुईं। साथ ही सेक्रो उपाध्यक्षा श्रीमती अंजू सहित अन्य सदस्याएं एवं अधिकाधिक संख्या में महिला रेलकर्मी, उपस्थित थीं। सेमीनार का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित एवं स्वागत गान के साथ हुआ। इसकेे बाद लैंगिक समानता विषय पर परिचर्चा की गई। सभी वक्ताओं ने लैंगिक समानता पर अपने-अपने विचार रखे। लिंग के आधार पर मनुष्यों के बीच भेदभाव अक्सर देखा जाता है। महिलायें अभी भी वैश्विक स्तर पर बुनियादी पहलुओं में पुरूषों से पीछे हैं। वैश्विक विकास के लिये लैंगिक समानता बनाये रखना आवश्यक है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जेंडर इक्वैलिटी को अस्तित्व में लाने के लिये सचेत प्रयास किया जाना चाहिये। समाज में महिलाओं की महत्ता एवं महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार रखते हुए सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय ने कहा कि लैंगिक समानता की शुरूआत घर से की जानी चाहिये। माता और पिता दोनों को अपने लडके को लडकियों की इज्जत करना सिखाना चाहिये। दोनों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना चाहिये। महिलाओं को सफल महिलाओं की कहानी से प्रेरणा लेकर महिला सशक्तीकरण के लिये कार्य करना चाहिये। मुख्य वक्ता श्रीमती अनुपमा सक्सेना ने अपने वक्तव्य में महिला अधिकारों के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया तथा महिलाओं से आहवान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुये अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन भी जिम्मेदारी पूर्वक करें। महिलाओं की सशक्तीकरण के साथ ही साथ लैगिंक समानता लाने के प्रति भी सबको सजग रहने की बात उन्होंने कही।  इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री लिंगराज राउत, सहा.कार्मिक अधिकारी श्री युएसएस राव, मजदूर कांगे्रस के मंडल समन्वयक श्री बी.कृष्णकुमार, श्री डी.के.स्वाइन, श्री लक्ष्मण राव आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!