अंतिम सांस लेने से पहले Irrfan Khan ने किया था इतना बड़ा काम, दोस्त ने किया खुलासा


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को इस संसार से विदा हुए 29 मई को पूरा एक महीना पूरा हो चुका है. बीते महीने यानी 29 अप्रैल को यह महान अभिनेता कैंसर से जंग लड़ते हुए सबको अलविदा कह गए थे. बीते एक महीने से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इरफान के चाहने वाले उनकी याद में पोस्ट, फोटो और उनके सीन शेयर कर रहे हैं. अपनी अंतिम सांस लेने से पहले इफान खान ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए दान किया था. इस बात का खुलासा इरफान खान के एक करीबी दोस्त ने किया है.

इरफान खान के दोस्त जिआउल्लाह ने बताया कि, ‘कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मैं अपनी टीम के साथ फंड इकट्ठा कर रहा था. जयपुर में मैंने इरफान खान के बड़े भाई से इस बारे में बात की तो उन्होंने मदद करने के लिए हामी भर दी. भाई के साथ साथ इरफान खान ने भी उस समय हमें डोनेशन दिया था. दान करते हुए इरफान खान ने केवल एक ही शर्त रखी थी कि इस बारे में कभी किसी को कुछ न पता चले.’

उन्होंने आगे बताया कि, ‘उनका मानना था कि दान बिना बताए किया जाता है. दाएं हाथ को भी इस बात की भनक नहीं लगनी चाहिए कि बाएं हाथ से क्या दिया जा रहा है. उनके लिए लोगों की मदद ज्यादा जरूरी थी. मैं अब ये बात केवल इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं है. अगर वह सही सलामत होते तो मैं इस बारे में कभी कोई जिक्र नहीं करता. उनके जाने के बाद अब ये मेरी जिम्मेदारी है कि इरफान खान के हर अच्छे काम के बारे में मैं दुनिया को पता चले ताकि लोगों के दिलों में उनके लिए इज्जत और भी बढ़ जाए.’

इरफान खान को अपने फैंस के बारे में हमेशा से ही ख्याल था. इरफान की मौत के एक महीने बाद उनकी पत्नी सुतपा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने ऐसा पोस्ट शेयर किया. उनकी पत्नी सुतपा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने उनकी अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. सुतपा सिकदर ने इरफान संग अपने कुछ सुकून के पलों की फोटो शेयर की है. दोनों किसी पार्क में हैं. जहां एक फोटो में इरफान अकेले घास पर लेटे कहीं देख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने पत्नी संग सेल्फी ली है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!