अक्टूबर में चीन सीमा के नजदीक सेना करेगी बड़ा युद्ध अभ्यास, नाम रखा है ‘हिम विजय’

नई दिल्ली. भारतीय सेना (Indian Army) भारत-चीन बॉर्डर के नजदीक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बड़े स्तर पर एक युद्ध अभ्यास (war exercise) करने की तैयारी है. इस युद्धाभ्यास का नाम ‘हिम विजय’ (Him Vijay) रखा गया है. यह युद्धाभ्यास तेजपुर (Tezpur) के 4 कॉर्प्स के जवानों द्वारा किया जाना है लेकिन इसके लिए पानागढ़ (Panagarh) से माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स (mountain strike corps) के जवान लाए जाएंगे. गौरतलब है कि 17 माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स का हाल ही में गठन किया गया है.
जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन ‘हिम विजय’ (Him Vijay) में शामिल होने के लिए माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स के जवानों (troops) को एयरलिफ्ट (air lift) कर ले जाया जाएगा. जवानों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स (Air force) की मदद ली जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इस युद्धाभ्यास में शामिल करने के लिए जवानों को एयरलिफ्ट (air lift) करने के लिए वायुसेना (Air force) के नवीनतम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-17, सी-130जे सुपर हरक्युलस और एएन-32 का इस्तेमाल किया जा सकता है.
चीन सीमा के नजदीक पहली बार हो रहा है ऐसा युद्धभ्यास
जानकारी के मुताबिक इस युद्धाभ्यास (war exercise) में करीब 15000 जवान (Troops) हिस्सा लेंगे. यह युद्धाभ्यास अक्टूबर (October) महीने में किए जाने की तैयारी है. आपको बता दें कि देश के पूर्वी मोर्चे पर चीन सीमा (Chinese border) के नजदीक इस तरह का युद्धाभ्यास (war exercise) पहली बार हो रहा है. इसकी तैयारी पूर्वी कमांड पिछले पांच-छह महीने से कर रही थी.