अखंड धरना प्रदर्शन : बिलासपुर के नागरिकों को बिना आंदोलन किए उसका हक़ नहीं मिलता

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 25 वें दिन प्रेस क्लब बिलासपुर के पदाधिकारी धरने पर बैठे । गौरतलब है कि बिलासपुर प्रेस क्लब ने हमेशा ही क्षेत्रहित के लिए आगे बढकर संघर्ष किया है, जिनमें प्रमुख रूप से रेल्वे जोन का आंदोलन केन्द्रीय विश्वविद्यालय का आंदोलन शामिल है। अखण्ड धरना आंदोलन में सभा को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक ने बिलासपुर की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि बिलासपुर को अपना पुराना आंदोलन करने की आदत को फिर से जगाना होगा, क्योकि बिना लडे हमे कुछ भी नहीं मिलता है। बिलासपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीयूष कान्त मुखर्जी ने 1988 के वायुदूत को याद करते हुये कहा कि अगर वायु सुविधा बिलासपुर को जारी रहती तो आज हमारा एयरपोर्ट रायपुर की टक्कर का एयरपोर्ट होता। प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने जोशीला व्यक्तव्य देते हुये हर स्तर से जायज मांग होने के बावजूद बिलासपुर एयरपोर्ट न होने को दुर्भाग्यजनक बताया और घोषणा की कि बिलासपुर प्रेस क्लब हर तरह के आंदोलन में समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार है। प्रेस क्लब के सचिव विरेन्द्र गहवई ने छत्तीसगढी में दिये अपने उद्बोधन में बिलासा दाई की पीडा का वर्णन करते हुये कहा कि हजारों करोड रूपये का राजस्व यहां से लेने के बाद भी हमारे हिस्से सिर्फ उपेक्षा ही आती है। हवाई सुविधा सीधे-सीधे केन्द्र सरकार का विषय है और इस हेतु उसे ही आगे बढकर पहल करनी होगी। सभा को वरिष्ठ पत्रकारों राजेश दुआ, राजेश अग्रवाल, उमेश मौर्य, कमल दुबे आदि ने भी संबोधित किया।
आज स्वर्णकार समाज बिलासपुर की ओर से एक समर्थन पत्र धरना स्थल पर आकर समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने समिति के कार्यकर्ताओं को सौपा। इस समर्थन पत्र में एयरपोर्ट आंदोलन के हर स्तर पर सहयोग का वादा किया गया है। इस प्रतिनिधिमण्डल में संतोश सोनी, उमेश सोनी एवं महिला नेत्रियां भी शामिल थी। आज धरना आंदोलन में कृष्ण कुमार शर्मा, रितु साहू, प्रताप रंजन वर्मा, विशाल झा, महेश कुमार तिवारी, धर्मेश शर्मा, रामशरण यादव, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, अभिशेक सिंह, अशोक भण्डारी, महेश दुबे, संदीप करिद्वार, रितेश विश्वकर्मा, संजय पिल्ले, डाॅ. तरू तिवारी, राजेश यादव, चंदन कुमार, नवीन देवांगन, गोपाल दुबे, समीर अहमद, अतहर खान, व्ही.के.भीमटे, इस्माईल खान, कप्तान खान, रघुराज सिंह, तपस कुमार घोष, भुनेश्वर शर्मा, मनोज गोस्वामी, पवन चंद्राकर, अमित नागदेव, हरनारायण देवांगन, प्रकाश राव, दिलीप जगवानी एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।
धरना आंदोलन में कल छब्बीसवेें दिन धरना आंदोलन में छत्तीसगढ युवा सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि षामिल होगें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!