अखंड धरना : बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के बगैर विकास अधूरा

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 29 वें दिन क्रिकेट संघ बिलासपुर के पदाधिकारी रघुराज स्टेडियम से रैली की शक्ल में सुबह 10.00 बजे राघवेन्द्र राव भवन में पहुंच कर धरने में शामिल हुये। क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर से बोलते हुये क्रिकेट संघ छत्तीसगढ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के बगैर विकास अधूरा है। बहुत सारे व्यवसायिक संस्थान बिलासपुर में एयरपोर्ट न होने के कारण ही नहीं आ रहे है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जजोदिया ने एक वक्तव्य देते हुये कहा कि छत्तीसगढ में खनिज निकालने के लिए तो सरकारे तत्पर रहती है, परन्तु आवागमन की सुविधा के लिए कोई ध्यान नही है। उन्होने एयरपोर्ट के आंदोलन के अलावा अन्य बहुत सी मांगो के लिए भी ऐसा ही जन आंदोलन खड़े करने की बात कही। जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मांग शामिल है। क्रिकेट संघ के कोच भूपेन्द्र पाण्डेय और वेंकटेश अग्रवाल ने अपनी बात कहते हुये कहा कि बिलासपुर के लोग कोई भीख नहीं मांग रहे है बल्कि हजारों करोड़ राजस्व देने के बदले में अपना थोड़ा सा अधिकार ही मांग रहे है।

क्रिकेट संघ की ओर से ही बोलते हुये राजेश शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर का व्यापार लगातार छोटा जिला होने के कारण घटता जा रहा है, जबकि एयरपोर्ट आने से इसमें नयी जान आ सकती है। क्रिकेट संघ की ओर से बोलते हुये देवेन्द्र सिंह बाटू ने 26 नवम्बर शाम 5 बजे गांधी चौक से होने वाली मौन रैली में बडी संख्या में भागीदारी की घोषणा की। जिला कुर्मी समाज संघ के पदाधिकारी श्याम मूरत कौशिक ने वक्तव्य देते हुये कहा कि हम पिछले कई सालों से हवाई सुविधा अब प्रारंभ होगी तब प्रारंभ होगी सुनते आ रहे है, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। इसलिए इस जन आंदोलन का विस्तार किया जाना चाहिए। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की ओर से बोलते हुये सुभाष सराफ ने कहा कि बिलासपुर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, अमरकंटक में राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय है, यहां बहुत से बडे कार्यक्रमों में विख्यात लोगों को बिलासपुर एयरपोर्ट होने पर आसानी से बुलाया जा सकेगा इसलिए बिलासपुर में हवाईअडडे का निर्माण तुरंत किया जाना चाहिए।

डीएमएफ के सदस्य प्रमोद नायक और क्रिकेट संघ के महेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि बिलासपुर के 1500 मीटर लंबे बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे को तत्काल 78 सीटर विमान उपयुक्त बताते हुये इसके 2500 मीटर तक विस्तार को भी तुरन्त मंजूर किया जाना चाहिए और इसके लिए आवष्यक भूमि की व्यवस्था कलेक्टर बिलासपुर को करनी चाहिए। आज के धरने में क्रिकेट प्लेयर के परिधान में परिवेश धर, अतुल शर्मा, अब्दुल समर्थ, शबीर अली, ओ.पी. यदव, शैलेश सैम्बल, प्रवीण कुमार, बी.पाण्डेय, रोहित, जयश्रीकान्त, वैभव विशेष, शिवा गणेष, अवधेष सिंह, यमन सिंह, प्रथम सिंह, नावेद अली, मो. शमी, अभिषेक सौहगौरा, इम्तियाज खान, अतुल शर्मा, रौनक चावला, हरीश साहू,आदि खिलाडी शामिल हुये। कुर्मी समाज की ओर से गौरीशंकर कौशिक, अम्बिका कौशिक, भुनेश्वर कौशिक, राजकुमार कौशिक एवं स्वर्णकार समाज से कुंज बिहारी सोनी, संतोष सोनी, प्रकाश कटेलिहा शामिल थे। इनके अलावा आंदोलन में कृष्ण कुमार शर्मा, रामशरण यादव, शेख फाजू, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, केशव गोरख, कमल सिंह ठाकुर, राजेश जायसवाल, आकाश दुबे, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, किशुन मरावी, योगी रात्रे, आलोक भास्कर, निशांत त्रिपाठी, प्रशांत खुटे, लखनलाल खाण्डे, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, बजरंग गुप्ता, दुर्गा कौशिक, अमित नागदेव, सुयश वस्त्रकार, परमात्मा पांडेय, अतहर खान, व्ही.के.भीमटे, भुनेश्वर शर्मा, मनोज गोस्वामी, पवन चंद्राकर, हरनारायण देवांगन, प्रकाश राव एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!